इलामी पंचायत में किशोरियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
पाकुड़. फेस संस्था की ओर से संचालित आइडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत इलामी पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.
प्रतिनिधि, पाकुड़. फेस संस्था की ओर से संचालित आइडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत इलामी पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इस दौरान किशोरियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. डॉ अबू तालिब व उनकी टीम ने स्वास्थ्य की जांच की. ठंड से बचने, बेहतर स्वास्थ्य के रखरखाव को लेकर आवश्यक परामर्श दिये. संस्था के सचिव रितु पांडे ने बताया कि संस्था शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है. किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर 11 पंचायतों के 20 गांव में कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का आकलन करना, विकास संबंधी समस्याओं का जल्द पता लगाना और एनीमिया, पोषण, यौन स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर सही मार्गदर्शन देकर उन्हें सशक्त बनाना है, ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें. मौके पर निकिता झा, देव ज्योति बनर्जी, मोहम्मद अखलौर रहमान समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
