सीएचसी में 106 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

पाकुड़िया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बंदना योजना के तहत मंगलवार को सीएचसी में महिलाओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | December 9, 2025 5:36 PM

पाकुड़िया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बंदना योजना के तहत मंगलवार को सीएचसी में महिलाओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया. शिविर में विभिन्न गांवों से पहुंची करीब 106 गर्भवतियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच में डॉ प्रीतम कुमारी, डॉ अभय सर्राफ, डॉ गंगा शंकर साहा के साथ एएनएम बबीता कुमारी, अनीता कुमारी, अटल बिहारी, नागेश कुमार, प्रभात दास और नित्य कुमार पाल ने सहयोग दिया. शिविर में गर्भवतियों का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन, एचआइबी, एलब्युमिन आदि जांचकर आवश्यक दवाइयां दी गयी. डॉ प्रीतम कुमारी ने बताया कि जांच के बाद महिलाओं को जरूरत के अनुसार आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन और कैल्शियम की गोलियां निशुल्क दी गयी. साथ ही सुरक्षित प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों में ही संस्थागत प्रसव कराने की सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है