टेम्पो व ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर, युवक की हुई मौत

डुमरिया गांव के समीप ट्रैक्टर व टेम्पो में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में टेम्पो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. दोनों ही वाहन के चालक मौके से फरार हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 4:57 PM

लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा-अमड़ापाड़ा पीडब्ल्यूडी सड़क पर डुमरिया गांव के समीप बुधवार को ट्रैक्टर व टेम्पो में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस घटना में टेम्पो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना के बाद दोनों ही वाहन के चालक मौके से फरार हो गये हैं. इधर, घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेम्पो (जेएच 16 एच/8508) में सवार होकर हिरणपुर थाना क्षेत्र के कालाझोर गांव निवासी इस्माइल मरांडी (19) तालपहाड़ी से अपने ससुराल साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट के तेलोपाड़ा गांव जा रहा था. इसी बीच हिरणपुर की ओर से तेज गति से जा रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. इस दौरान ऑटो में सवार युवक इस्माइल वाहन से गिर पड़ा. साथ ही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. युवक का दोनों पैर-हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल सोनाजोरी पहुंचाया गया. इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी रंजन सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गयी. इसको लेकर दोनों वाहनों को जब्त किया गया है. इस घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिवार को हर संभव सहयोग किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version