पाकुड से हज यात्रियों का जत्था मक्का-मदीना के लिए रवाना

पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा आदि के लोग हज के लिए गये हैं

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 5:21 PM

पाकुड़. जिला से हज यात्रा के लिए लोगों को बुधवार को रवाना किया गया. पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा आदि के लोग बालूघाट ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना हुए. कोलकाता से सभी जेद्दा के लिए उड़ान भरेंगे. मालूम हो कि सऊदी अरब स्थित मक्का और मदीना जाना हर मुसलमान का सपना होता है. हर वर्ष लाखों की संख्या में देशभर के मुसलमान वहां जाते हैं. हज पर जानेवाले समद अली एवं अन्य हाजी को परिजनों और मित्रों ने विदाई दी. पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर हज पर जाने वाले यात्रियों के रिश्तेदार दोस्त के अलावा शहर के लोग भी मौजूद रहे. लोगों ने हज यात्रियों से हज के दौरान देश में अमन शांति व खुशहाली के लिए दुआ करने की अपील की. इस बार झारखंड-बिहार के सभी हज यात्री कोलकाता से उड़ान भरेंगे. हज यात्रियों को छोड़ने के लिए अजीजुल इस्लाम, नारायण भगत, विकास साहा, कमलेश साहा, शाहिद इकबाल, दौलत मोमिन, इशहाक अंसारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version