भीषण आग से किराना दुकान जलकर राख

मोहनपुर पंचायत के कदमटोला गांव में शुक्रवार देर रात एक किराना दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। दुकान माथुर साहा की है। आग की वजह से दुकान की सभी सामग्री और फर्नीचर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या अन्य कारण की संभावना बताई जा रही है। ग्रामीणों ने आग की सूचना मिलते ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस घटना से दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आपदा राहत के तहत मदद और मुआवजा देने की मांग की है, और प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2025 4:57 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. मोहनपुर पंचायत अंतर्गत कदमटोला गांव में शुक्रवार देर रात करीब एक किराना दुकान में भीषण आग लग गयी. आग की चपेट में आने से दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी. यह दुकान गांव के माथुर साहा की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक दुकान से आग की लपटें उठने लगीं. उस समय आसपास सन्नाटा होने के कारण आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका. आग की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दुकान में रखे सभी किराना सामान, फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो चुकी थी. आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में दुकानदार माथुर साहा को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को आपदा राहत के तहत सहायता और मुआवजा देने की मांग की है. प्रशासन को भी घटना की सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है