गोड्डा ने मुरारोई को पांच विकेट से हराया, अमित बने मैन ऑफ द मैच

जेएमएम चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में गोड्डा ने मुरारोई को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुरारोई की टीम 140 रन पर आउट हो गई। गोड्डा की गेंदबाजी तेज और अनुशासित रही, जिसमें अमित मंडल ने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। लक्ष्य का सामना करते हुए गोड्डा ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। झामुमो के जिला संगठन सचिव मुसलोद्दीन ने मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया। मैच के सफल आयोजन में अध्यक्ष विकास रविदास और अन्य सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2025 5:44 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. स्थानीय फुटबॉल मैदान में आयोजित जेएमएम चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सोमवार को गोड्डा की टीम ने मुरारोई को 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुरारोई की टीम 15.1 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 140 रन ही बना सकी. मुरारोई की पारी को गोड्डा के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी के जरिए जल्दी समेट दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोड्डा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. गोड्डा की ओर से अमित मंडल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झामुमो के जिला संगठन सचिव मुसलोद्दीन के हाथों दिया गया. मैच के सफल आयोजन में अध्यक्ष विकास रविदास सहित कुंदन, जितेंद्र, श्याम, सोनू, करमचंद, नाजीर, राहुल समेत अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही. दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है