स्वास्थ्य शिविराें में पशुओं की करायें जांच: डॉ अनिल
स्वास्थ्य शिविराें में पशुओं की करायें जांच: डॉ अनिल
संवाददाता, पाकुड़. पशुपालन विभाग पंचायत स्तर पर दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है, ताकि आमजनों को पशु चिकित्सा सेवाओं और विभागीय योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सके. ये शिविर 22 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और प्रत्येक प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं. जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले की सभी पंचायतों के लिए शिविर की तिथि पहले से ही निर्धारित है और प्रत्येक शिविर के लिए पशु चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं. इन शिविरों में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक उपचार, पशु औषधीय और पूरक आहार का वितरण, कृत्रिम गर्भाधान, रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पंचायत में लगने वाले शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में आएं और सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
