गदरपाड़ा ने मुरारई को हराकर जीता खिताब

दमदमा गांव के क्रिकेट मैदान में सिद्दो-कान्हु यूथ क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गदरपाड़ा और मुरारई टीम के बीच खेला गया, जिसमें गदरपाड़ा ने जीत हासिल की। झामुमों केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी और पिंकु शेख मुख्य अतिथि थे। आयोजन समिति ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया। विजेता टीम को 15 हजार नकद और कप, जबकि उपविजेता टीम को 10 हजार नकद और कप देकर सम्मानित किया गया। उपासना मरांडी ने कहा कि क्रिकेट युवाओं के शारीरिक, मानसिक विकास के साथ अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करता है। कार्यक्रम में कई खेलप्रेमी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2025 5:58 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड के दमदमा गांव स्थित क्रिकेट मैदान में सिद्दो-कान्हु यूथ क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस अवसर पर झामुमों केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी और पिंकु शेख मुख्य अतिथि रहे. आयोजन समिति ने अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. फाइनल मुकाबला गदरपाड़ा और मुरारई टीम के बीच हुआ, जिसमें गदरपाड़ा ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की. विजेता टीम को 15 हजार नकद और कप दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को 10 हजार नकद और कप देकर सम्मानित किया गया. उपासना मरांडी ने कहा कि क्रिकेट युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करता है. कार्यक्रम में अभिषेक कुमार सिंह, अजहरुल इस्लाम, मुहम्मद तौसीफ, विकास राजवंशी, सबीर, सुभान, प्रीतम, निरोज मड़ैया सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है