पाकुड़िया में 52 लाख से बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास
जिप अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मदों से विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
पाकुड़िया. जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रिष्टमनी हेंब्रम ने शुक्रवार को डीएमएफटी फंड अंतर्गत जिला परिषद पाकुड़ द्वारा स्वीकृत पीसीसी सड़क योजना का शिलान्यास किया. प्रखंड के बासेतकुंडी पंचायत अंतर्गत लखिपोखर गांव में आरईओ सड़क से फुटबॉल मैदान तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया गया. इस योजना की कुल लागत 52,04,100 रुपये बतायी गयी है. शिलान्यास स्थल पर पहुंचने पर जिला परिषद अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया गया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मदों से विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में सड़क, पुल-पुलिया एवं पीसीसी सड़क सहित कई विकास योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं. जिप अध्यक्ष ने उपस्थित संवेदक को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा योजना को समय पर पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता ही विकास की पहचान है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मौके पर महेंद्र टुडु, पंचायत समिति सदस्य सिवधन हेंब्रम, पूर्व मुखिया जुगुन हांसदा, पूर्व मुखिया पार्वती हेंब्रम, उप मुखिया जीवन मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
