सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए यातायात नियमों का सतर्कता से पालन करें : डीटीओ

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के संदेश के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया.

By BINAY KUMAR | January 16, 2026 9:17 PM

पाकुड़. शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति सजग करना तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी शामिल हुए. डीटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का ईमानदारी और सतर्कता से पालन करें. उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट एवं वैध ड्राइविंग लाइसेंस के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया. सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों को हमें अपनी आदत में शामिल करना होगा. यातायात पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात संकेतों का पालन व सड़क पर अनुशासन बनाए रखने की सीख दी. उन्होंने बच्चों के माध्यम से पूरे समाज से अपील की कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनिवार्यता से पालन करना चाहिए. मोटर वाहन निरीक्षक अमित कुमार ने वाहन की नियमित तकनीकी जांच, ओवरस्पीडिंग से बचाव और सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों की जानकारी दी. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी है. वहीं यातायात प्रभारी राकेश रंजन ने पैदल यात्रियों को भी सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक रहने को कहा. कहा कि कई दुर्घटनाएं दूसरों की लापरवाही की वजह से होती है. इससे बचने का उपाय एकमात्र हमारी सतर्कता और जानकारी है. उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही कई सुविधाओं की भी जानकारी दी. इस अवसर पर झारखंड गुड सेमेरिटन नीति–2020 की भी जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर (एक घंटे) के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन राशि दी जाती है. घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद मददगार को अनावश्यक रूप से पुलिस या अदालत में नहीं रोका जाता तथा उन्हें कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाती है. यह नीति आम नागरिकों को निडर होकर मानवता के नाते सहायता करने के लिए प्रेरित करती है. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी प्रतिबद्ध है. उन्होंने जिला परिवहन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता आज समय की मांग है. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वो बिना लाइसेंस धारी बच्चों यानी कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दें. प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें. विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है