बहरामपुर में आग्नेयास्त्र व विदेशी नोट जब्त, तीन गिरफ्तार

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर पुलिस ने एसओजी के संयुक्त सहयोग से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्रों एवं विदेशी नोटों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

By BIKASH JASWAL | January 15, 2026 6:36 PM

प्रतिनिधि, फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर पुलिस ने एसओजी के संयुक्त सहयोग से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्रों एवं विदेशी नोटों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला एसपी सनी राज ने बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना पर जिला एसओजी एवं बहरामपुर थाने के आइसी उदय शंकर घोष के नेतृत्व में सफल अभियान चलाया गया, जहां थाना क्षेत्र के अहिला अस्पताल के समीप सुभाषडंगा मोड़ से तीन संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया गया. तलाशी के क्रम में उन लोगों के पास से दो 7 एमएम का पिस्तौल, चार खाली मैग्जीन, 300 जिंदा गोली और 10 हजार विदेशी नोट बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में रफीकुल मंडल (35), सफीरूल शेख (32) एवं कौशर अली (18) को गिरफ्तार किया गया है. तीनों मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न स्थानों के निवासी हैं, जिन्हें न्यायालय में पेशी के बाद 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिनसे आगे की पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है