कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण करें सुनिश्चित : डीसी

पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2025 5:38 PM

पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. आपूर्ति विभाग की ओर से आयोजित होने वाले अहार दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि अहार दिवस प्रत्येक माह 6 तारीख को मनाया जायेगा, जिसका उद्देश्य जनभागीदारी, पारदर्शिता और समयबद्ध वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करना है. उन्होंने निर्देश दिया कि इस अवसर पर सभी राशन दुकानों में लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय. गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न का वितरण किया जाए, कोई भी पात्र लाभुक वंचित न रहे. वितरण व्यवस्था में एकरूपता बनी रहे. उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को फीडबैक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. पीडीएस दुकानों का नियमित निरीक्षण करें. शेष लाभुकों का ई-केवाईसी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है