विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशित उपस्थिति दिया जोर

हिरणपुर. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी (हिन्दी) में शुक्रवार को शिक्षक व अभिभावकों की बैठक हुई. अध्यक्षता पंचायत की मुखिया रगदा सोरेन ने की.

By SANU KUMAR DUTTA | December 19, 2025 5:17 PM

हिरणपुर. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी (हिन्दी) में शुक्रवार को शिक्षक व अभिभावकों की बैठक हुई. अध्यक्षता पंचायत की मुखिया रगदा सोरेन ने की. इसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया. बैठक में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, नियमित विद्यालय आगमन, शिशु गणना, शत-प्रतिशत नामांकन, विद्यालय व व्यक्तिगत स्वच्छता, अभिभावक–शिक्षक सहयोग व शिक्षा में माताओं की सक्रिय भूमिका पर चर्चा की गयी. अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने, घर में पढ़ाई का अनुकूल वातावरण बनाने व विद्यालय से निरंतर संपर्क बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि बच्चों की शैक्षणिक प्रगति में माताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. बैठक में विद्यालय में नियमित उपस्थिति एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय के प्रधान दीपक साहा ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार संभव है. अभिभावकों ने बच्चों की नियमित उपस्थिति का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है