ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कानूनी जागरुकता फैलाने पर जोर
पाकुड़ कोर्ट. पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत पीएलवी को प्रशिक्षण दिया गया.
कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़. डालसा सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत पीएलवी को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पीएलवी के कार्यों की समीक्षा की गयी. सचिव ने पीएलवी के कार्य कौशल व कानूनी तौर पर सशक्त बनाने को लेकर बाल विवाह निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, लोक अदालत में मामलों के समाधान को लेकर जागरूक किया. लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने का दिशा निर्देश दिया. मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादार व डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दीन शेख ने ग्रामीणों तक पहुंच कर योग्य व्यक्ति को विधिक सहायता एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
