लोहराटोला व बागानपाड़ा में बिजली आपूर्ति ठप

महेशपुर. अबुआ गांव के लोहारटोला में अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | November 28, 2025 5:49 PM

महेशपुर. अबुआ गांव के लोहारटोला में अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली गयी, जबकि बागानपाड़ा टोला में चोरों ने ट्रांसफॉर्मर की चोरी का असफल प्रयास किया. इस घटना से बागानपाड़ा एवं लोहाटोला में बिजली आपूर्ति ठप है. ग्रामीणों ने स्थानीय जेइ को सूचना देते हुए गांव में जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि थाने में शिकायत अभी तक नहीं कि गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है