गड्ढे में मिला बुजुर्ग महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
पाकुड़िया. मोंगलबांध गांव में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ.
पाकुड़िया. मोंगलबांध गांव में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ. मृतका की पहचान 65 वर्षीय धोरिया देवी, पति स्व चरखा पाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, धोरिया देवी अपने घर में अकेली रहती थीं. वह प्रतिदिन अपने देवर जयदेव पाल के घर भोजन के लिए जाती थीं. 20 सितंबर की सुबह वह नाश्ता करने गयी थीं और घर लौट आईं, लेकिन दोपहर में भोजन के लिए नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. दो दिनों बाद सोमवार को उनका शव ग्राम प्रधान के खेत के पास पानी भरे गड्ढे में मिला. देवर जयदेव पाल ने बताया कि धोरिया देवी की मौत गड्ढे के पानी में गिरने से हुई होगी. किसी पर संदेह नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
