पाकुड़. बीएड कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यावहारिक ज्ञान के विकास के उद्देश्य से एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया. भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने दुमका के विभिन्न शैक्षणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का अवलोकन किया. इसका उद्देश्य कक्षा में अर्जित सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहार से जोड़ना, अवलोकन क्षमता विकसित करना तथा सामाजिक-सांस्कृतिक समझ को सुदृढ़ करना रहा. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक होते हैं. शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह भ्रमण सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
