बारिश से पाकुड़िया में नदी नाले उफान पर पहुंचे
पाकुड़िया. पिछले कई दिनों से हो रही मूसलधार बरसात से पाकुड़िया प्रखंड में तालाब, नदी, नाले भर चुके हैं.
प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पिछले कई दिनों से हो रही मूसलधार बरसात से पाकुड़िया प्रखंड में तालाब, नदी, नाले भर चुके हैं. पाकुड़िया स्थित तिरपतिया नदी में भी जलस्तर उफान पर देखा जा रहा है. दरअसल कई दिनों से रुक-रुक कर जमकर बारिश हुई है. बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित होता देखा गया. पाकुड़िया सती घाट स्थित तिरपतिया नदी के पानी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण पुराने पुल के ऊपर भी पानी जा रहा था, जिससे निचले हिस्से के ग्रामीण पानी भर जाने की आशंका से सहम गए हैं. उधर, प्रखंड की अन्य नदियां जैसे ब्राह्मणी ढेवा, पगला नदी आदि भी उफान पर देखी जा रही है. नदियों का रौद्र रूप देखकर निचले इलाकों जैसे कुमारपोखर, घोषपोखर, बन्नोंग्राम, श्रीधरपाड़ा में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं. बहरहाल गुरुवार को भी प्रखंड में बरसात का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
