मनरेगा बंद होने से गरीब मजदूरों का छिन जायेगा रोजगार: जिलाध्यक्ष

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मनरेगा योजना रद्द कर जी राम जी बिल पारित करने के विरोध में पाकुड़ के गोकुलपुर में एकदिवसीय धरना दिया। जिला अध्यक्ष अजिजुल इस्लाम ने कहा कि मनरेगा योजना महात्मा गांधी के नाम पर है और इसे समाप्त करना गलत है, क्योंकि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी, पलायन और गरीबी बढ़ेगी। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की मजदूर-विरोधी नीति को कड़ा विरोध जताया। झामुमो राज्य के गरीब, आदिवासी और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। धरना स्थल पर कई वरिष्ठ झामुमो नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने भी केंद्र सरकार की मनरेगा योजना खत्म करने की कोशिशों की निंदा की।

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2025 5:28 PM

जी राम जी बिल के विरोध में झामुमो ने दिया एकदिवसीय धरना संवाददाता, पाकुड़.मनरेगा योजना को रद्द कर जी राम जी बिल पारित करने के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोकुलपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक दिवसीय धरना दिया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अजिजुल इस्लाम ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आज जिस मनरेगा योजना को रद्द करने का काम कर रही है, वह मनरेगा योजना देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर थी, जिसे बदलने का कोई सवाल ही नहीं उठता. यहां देश के बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय एक काला कानून लाने का काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है. मनरेगा योजना के बंद होने से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब मजदूरों का रोजगार छिन जाएगा, जिसके कारण क्षेत्र में बेरोजगारी, पलायन और गरीबी बढ़ेगी. इसे झामुमो कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच राज्य के गरीब-गुरबों के प्रति हमेशा सकारात्मक रही है. उन्होंने हमेशा आदिवासियों, मूलवासियों, गरीबों, पिछड़ों, किसानों और मजदूरों के हक व अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया है. आज केंद्र की भाजपा सरकार देश के गरीब मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसे झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली और केंद्रीय समिति सदस्य एवं जिला सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार नये-नये नामों और प्रावधानों के माध्यम से मनरेगा योजना को समाप्त करने का कार्य कर रही है. यह बदलाव भाजपा की मजदूर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है, जिसे झामुमो कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य उमर फारूक, केंद्रीय समिति सदस्य मिथिलेश घोष, जिला उपाध्यक्ष पीटर मरांडी, जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां, जिला संगठन सचिव मुसलूद्दीन अंसारी, जिला संगठन सचिव मुनीराम मरांडी, जिला सह सचिव लाल मोहम्मद अंसारी, जिला सह सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम सहित सैकड़ों वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है