चालकों व राहगीरों को सड़क सुरक्षा के नियमों की दी जानकारी
लोगों को जागरूक किया गया और गुड समरिटन यानी नेक नागरिक बनकर सड़क सुरक्षा अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की प्रेरणा दी गयी.
पाकुड़ नगर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सावधानी की पाठशाला, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के नौवें दिन चांदपुर चेकपोस्ट के पास ऑटो-टोटो स्टैंड पर जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी चालकों, स्टैंड के किरानी और यात्रियों को सड़क सुरक्षा के महत्व और नियमों के पालन के बारे में जानकारी दी गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, वाहन संचालन के दौरान मादक पदार्थ से दूर रहने, हेलमेट का उपयोग करने, वाहन पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस सुनिश्चित करने, निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने तथा नाबालिगों को वाहन चलाने न देने की सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग से बचने तथा राहगीर योजना में भाग लेकर सम्मानित राशि का लाभ लेने की भी अपील की. इस अवसर पर पंपलेट के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया और गुड समरिटन यानी नेक नागरिक बनकर सड़क सुरक्षा अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की प्रेरणा दी गयी. कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अमरेंद्र चौधरी, मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार, थाना प्रभारी मुफ्फसिल गौरव कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, मुखिया चांदपुर फुलेंदु सरकार, पंचायत सचिव चांदपुर एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
