शिक्षा, स्वास्थ्य व भविष्य पर नहीं पड़ने दें नकारात्मक प्रभाव: डीसी
जन लोक कल्याण परिषद द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता और शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार ने छात्राओं को बाल विवाह के दुष्प्रभाव और इसके नकारात्मक असर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भविष्य पर विस्तार से समझाए। उन्होंने छात्राओं से बाल विवाह से दूर रहकर जागरूक बनने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। परीक्षा तैयारी पर ध्यान देने, बेहतर परिणाम लाने और 12वीं के बाद स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण लेने की भी सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यालय की पेंटिंग और ड्राइंग की प्रशंसा की गई। अंत में, उपायुक्त ने विद्यालय के किचन का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की समीक्षा की।
बाल विवाह मुक्त भारत शपथ सह जागरुकता कार्यक्रम में छात्राओं को नसीहत संवाददाता, पाकुड़. जन लोक कल्याण परिषद द्वारा मालपहाड़ी रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी और बाल विवाह मुक्त रहने की शपथ दिलाई. उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए छात्राओं को जागरूक रहने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की. उन्होंने विद्यालय में बनाई गई पेंटिंग और ड्राइंग की सराहना करते हुए बच्चियों की प्रतिभा की प्रशंसा की. आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार पाकुड़ जिला को प्रथम स्थान दिलाना है और बेहतर परिणाम से भविष्य के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने छात्राओं को गंभीरता से तैयारी करने और 12वीं के बाद स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण लेने की सलाह दी ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. कार्यक्रम के बाद उपायुक्त ने विद्यालय के किचन का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता की समीक्षा की, जो संतोषजनक पायी गयी. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ती, परिषद के पदाधिकारी, वार्डन और शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
