कारा की सुरक्षा में किसी प्रकार की नहीं बरतें कोताही : डीसी

पाकुड़. जिला कारा सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2025 6:13 PM

संवाददाता, पाकुड़. जिला कारा सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई.बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित कारा प्रशासन के लोग उपस्थित थे. बैठक में कारा की सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों एवं बंदियों की मूलभूत सुविधाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, मुलाकाती व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, रात्रि चौकसी व उच्च जोखिम वाले बंदियों की निगरानी की समीक्षा हुई. डीसी ने निर्देश दिया कि कारा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में पूर्णतः सुदृढ़ रखी जाए. कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध व प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश कारा के भीतर न हो, इसके लिए सभी प्रवेश बिंदुओं, बैरकों एवं सुरक्षा पोस्ट पर नियमित एवं कड़ी तलाशी सुनिश्चित की जाए. उपायुक्त ने तलाशी को और अधिक प्रभावी बनाने, सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए. बैठक में महिला बंदियों एवं उनके साथ रहने वाले बच्चों के लिए पौष्टिक आहार, समुचित चिकित्सकीय देखभाल, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षित शौचालय, विश्राम कक्ष एवं खेल जैसी सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया. काराधीक्षक को निर्देश दिया कि बीमार बंदियों का समय पर उपचार, भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था, रात्रि गश्ती तथा हाई-रिस्क बंदियों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है