पानी टंकी में नहीं जमा होने दें गंदगी, बीमारी का खतरा

महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम गांव में जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मुखिया सुजाता हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पानी की टंकी को साफ रखने और उसके आसपास गंदे पानी के लिए स्वच्छता गड्ढा बनवाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इसका उद्देश्य शुद्ध पानी उपलब्ध कराना और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से ग्रामीणों को बचाना है। टंकी के पास सफाई बनाए रखने से मच्छर पैदा नहीं होंगे और क्षेत्र स्वच्छ रहेगा। बैठक में मुखिया के साथ जल सहिया रुक्मिणी देवी एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2025 5:30 PM

महेशपुर. महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम गांव में जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मुखिया सुजाता हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सभी समिति सदस्यों ने कई प्रस्ताव पारित किये. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पानी की टंकी को साफ किया जाएगा, ताकि उसमें शुद्ध पानी रहे और ग्रामीण बीमारी से मुक्त रह सकें. टंकी के आसपास जमा गंदा पानी निकासी के लिए स्वच्छता गड्ढा बनवाया जासेगा, जिससे टंकी के आसपास का क्षेत्र साफ-सुथरा रहेगा. पानी जमा होने से मच्छर पैदा होते हैं, जो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैला सकते हैं. इसलिए टंकी के आसपास सफाई बनाए रखना आवश्यक है ताकि इन बीमारियों से बचा जा सके. मौके पर मुखिया के अलावा जल सहिया रुक्मिणी देवी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है