जनजातीय क्षेत्रों के विकास में बहुआयामी योगदान पर हुई चर्चा
जनजातीय क्षेत्रों के विकास में बहुआयामी योगदान पर हुई चर्चा
संवाददाता, पाकुड़. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार और आईटीडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त मनीष कुमार ने कर्मयोगी अभियान के उद्देश्य, लक्ष्य और चुनौतियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका एवं सामाजिक विकास जैसे विभिन्न पहलुओं के माध्यम से समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. विभिन्न विभागों के आपसी सहयोग से अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने पर भी चर्चा हुई. आदि कर्मयोगी अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें योजनाओं से जोड़ना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, वन क्षेत्र पदाधिकारी, पाकुड़ नई राहें ट्रस्ट, प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
