कर्म पर्व के भव्य आयोजन का लिया गया निर्णय
कर्म पर्व के भव्य आयोजन का लिया गया निर्णय
प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर प्रखंड के कैराछत्तर-भौरीकोचा मंदिर के पास मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक की, जिसमें घटवाल समाज को मजबूत करने पर चर्चा हुई. समाज के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए सुझाव दिए गये और भविष्य की योजना बनाई गयी. 30 अगस्त को कर्मा महापर्व को सामूहिक रूप से मनाने का फैसला लिया गया. पदाधिकारियों ने कर्मा पर्व को समाज की एकता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बताते हुए सभी से इसमें भाग लेने की अपील की. पदाधिकारियों ने समाज के सभी वर्गों से कर्मा पर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पिंटू राय, जिला अध्यक्ष दामोदर राय, पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष कुंदन सिंह, महेशपुर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील साहब, जिला सलाहकार मोहन राय, निलेश राय, लक्ष्मण राय, जय सिंह, अभिमन्यु राय, संजय राय, दुर्गा राय, सुबोध राय, मितन राय, निमाय राय, गणेश राय, राजू राय, नन्दलाल राय, मिथुन राय, लखन राय, मनोज राय और राजकुमार राय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
