करणडागां गांव में तालाब के पास मिला युवक का शव

मोहनपुर-करणडांगा गांव में एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:04 PM

हिरणपुर. मोहनपुर-करणडांगा गांव में एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 7 बजे करणडांगा निवासी मृतक असराफुल अंसारी घर से निकला और रात तक वापस नहीं आया. सुबह परिजनों को चौकीदार की मदद से जानकारी मिली कि गांव के ही हेट पोखर के समीप उसका शव पड़ा है. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे. इधर, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी ले गयी. युवक के सिर पर पत्थर के गंभीर चोट के निशान हैं. वहीं थाना प्रभारी रंजन सिंह भी मौके पर पहुंचकर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गये. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक बेकरी का काम करता था. वह चार महीने पहले ही घर लौटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है