पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

हिरणपुर थाना क्षेत्र में कच्ची सड़क के किनारे पेड़ से फंदे से लटकता युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गोविंदपुर निवासी छोटू साहा के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 4:45 PM

हिरणपुर. थाना क्षेत्र के घाघरजानी-सुराईडीह कच्ची सड़क के किनारे पेड़ से फंदे से लटकता युवक का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है. मृतक की पहचान गोविंदपुर निवासी छोटू साहा (22) के रूप में हुई. मृतक का भाई मुन्ना साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटू साहा अहले सुबह लगभग तीन बजे घर ने निकला था. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन पाकुड़ रेलवे स्टेशन व आसपास के रिश्तेदारों के यहां की जा रही थी. छोटू साहा गैराज में मैकेनिक का काम करता था. इधर, पेड़ से युवक का लटका हुआ शव देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाना में दी. सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना के एसआई अंशु उपाध्याय और एएसआई मुकेश कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर मामले की तहकीकात की. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version