मंडलकारा में बंदियों के बीच चला नशा मुक्ति अभियान

पाकुड़. प्रोजेक्ट परिवर्तन के तहत मंडलकारा पाकुड़ में बंदियों के बीच नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2025 6:47 PM

संवाददाता, पाकुड़. प्रोजेक्ट परिवर्तन के तहत मंडलकारा पाकुड़ में बंदियों के बीच नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया. उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बंदियों को नशामुक्ति की ओर प्रेरित करना था. कहा जीवन में किसी प्रकार के नशा खैनी, शराब, गुटखा, सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थ का सेवन न करें. इससे आपका स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा ही साथ में परिवार भी खुशहाल रहेगा. नशा करने वाले का स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि सामाजिक छवि के साथ-साथ उसके परिवार को भी बर्बाद कर देता है. परिवार में हमेशा कलह रहता है और नशा करने वाले व्यक्ति अपराध भी करने लगते हैं. आइए, हम सब मिलकर नशामुक्त समाज का निर्माण करें. इसके अलावा उपायुक्त ने बंदियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है