समाहरणालय संवर्ग व शिक्षा विभाग में दो-दो पदों पर हुई नियुक्ति की अनुशंसा

समिति द्वारा विचारोपरांत समाहरणालय संवर्ग के कुल 2 पदों पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया.

By BINAY KUMAR | January 16, 2026 9:30 PM

पाकुड़. जिला अनुकंपा समिति की बैठक का शुक्रवार को आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. बैठक में अनुकंपा के आधार पर प्राप्त आवेदनों की विस्तृत एवं तथ्यात्मक समीक्षा की गयी. समिति द्वारा विचारोपरांत समाहरणालय संवर्ग के कुल 2 पदों पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया. इनमें संजय राय एवं श्यामचंद्र को अनुसेवक पद पर नियुक्ति देने का निर्णय शामिल है. वहीं शिक्षा विभाग के अंतर्गत 2 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा की गयी. इसमें दीपक हांसदा एवं कौशिक साहू को लिपिक (क्लर्क) पद पर नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है. उपायुक्त ने कहा कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह दिवंगत कर्मियों के आश्रित परिवारों के प्रति मानवीय संवेदना एवं सामाजिक दायित्व का प्रतीक है. पात्र आश्रितों को समयबद्ध सहायता प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है. उपायुक्त ने संबंधित शाखा को निर्देश दिया कि अनुमोदित प्रकरणों पर शीघ्र, पारदर्शी एवं नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लाभार्थियों को समय पर नियुक्ति का लाभ प्राप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है