डालसा ने गामीणों को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी
हिरणपुर. डालसा की ओर से शुक्रवार को हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत तोड़ाई पंचायत भवन परिसर में ‘न्याय का पहिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, हिरणपुर. डालसा, पाकुड़ की ओर से शुक्रवार को हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत तोड़ाई पंचायत भवन परिसर में ‘न्याय का पहिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डालसा टीम ने ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया. कार्यक्रम की शुरुआत तोड़ाई पंचायत की मुखिया तेरेसा टुडू ने पौधा भेंट कर की. मंच संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डालसा के सदस्य सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार झा ने लोगों को कानून के दायरे और महत्व से अवगत कराया. कहा कि सरकार की योजनाएं जनता को सुदृढ़ और सक्षम बनाने के लिए है. उन्होंने बाल विवाह, डायन प्रथा, मानव तस्करी जैसी सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणाम बताया. कहा कि इन्हें जड़ से मिटाना ही समाज विकास की दिशा में आवश्यक कदम है. उन्होंने जरूरतमंदों को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. पैनल अधिवक्ता गंगाराम टुडू ने डालसा की ओर से गरीब एवं वंचित परिवारों को दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सहायता, परामर्श, लोक अदालत, पीड़ितों मुआवजा के बारे में जानकारी दी. वहीं बीपीओ ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर पीएलवी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सखी दीदीयां, पंचायत सचिव मीनू कुमारी, मो अनीश आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
