अभियान चलाकर अवैध खनन-परिवहन पर लगायें अंकुश

अभियान चलाकर अवैध खनन-परिवहन पर लगायें अंकुश

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2025 6:52 PM

खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी का सख्त निर्देश संवाददाता, पाकुड़. शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने अवैध कोयला, पत्थर और बालू के उत्खनन व भंडारण को रोकने के लिए पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली और टास्क फोर्स को कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर नियमसंगत कार्रवाई करने और सभी डंपरों को तिरपाल से ढंकने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि कार्रवाई परिणात्मक के साथ-साथ गुणात्मक भी होनी चाहिए. उन्होंने सीओ और थाना प्रभारियों को अवैध खनिज कारोबारियों पर नकेल कसने और सूचना तंत्र मजबूत कर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. रैयती जमीन पर अवैध बालू भंडारण पाए जाने पर संबंधित रैयतदार पर एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए. बंद पड़ी खदानों में अवैध उत्खनन की संभावनाओं पर निगरानी रखने और ऐसी गतिविधियों को सख्ती से रोकने के लिए भी निर्देशित किया गया. अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने अवैध बालू एवं पत्थर उत्खनन की सूचना मिलने पर एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ पूरी गोपनीयता से छापामारी करने तथा वाहन व सामग्री जब्त कर अवैध धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है