सीएस ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया. उपस्थित डॉक्टर से भर्ती मरीजों की जानकारी ली. उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.
पाकुड़. सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया. उपस्थित डॉक्टर से भर्ती मरीजों की जानकारी ली. उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. कहा कि मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. ऐसे मौसम में सर्दी-खांसी. बुखार. दस्त की बीमारी होने की संभावना अधिक रहती है. आए हुए मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए या सुनिश्चित करें. साथ ही मरीजों को उचित परामर्श दें ताकि इस प्रकार की बीमारी से वह बच सके. मरीज को साफ-सफाई को लेकर अधिक से अधिक जागरूक करें. वहीं इसके अलावा डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को ससमय कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया. डेंटल विभाग पहुंचकर उन्होंने डॉक्टर आरके सिंह से इलाजरत मरीज के बारे में जानकारी ली. मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले का सदर अस्पताल स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ होती है. वर्तमान में डॉक्टरों की यहां कमी है. दो नए डॉक्टर मनोचिकित्सक व हड्डी रोग विशेषज्ञ मिले हैं. यह डॉक्टर जिले के लिए वरदान साबित होंगे. शराब के सेवन से परेशान लोगों का इलाज यहां पर होगा. स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
