लगातार बारिश से फसलें प्रभावित, सब्जियों के दाम चढ़े

लगातार बारिश से फसलें प्रभावित, सब्जियों के दाम चढ़े

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2025 6:01 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़

लगातार बारिश के कारण सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे बाजार में हरी सब्जियों की आपूर्ति घट गई है और उनके दाम बढ़ गए हैं. इसका असर आम लोगों पर दिख रहा है, जो अब किलो की जगह पाव में सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं. वर्तमान में बाजार में कोई भी सब्जी 40 से 50 रुपये किलो से कम नहीं है. टमाटर 70 रुपये किलो तक पहुंच गया है. भिंडी, जो दो महीने पहले 15 से 20 रुपये किलो में आसानी से मिल जाती थी, अब 60 रुपये किलो बिक रही है. परवल और करेला 60 से 80 रुपये किलो हैं, प्याज 30 से 35 रुपये किलो और हरी मिर्च 120 रुपये किलो तक पहुंच गई है. हरी धनिया 300 रुपये किलो और अदरक 180 रुपये किलो बिक रही है. महाराजपुर से आ रहे सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पाकुड़ में अधिकतर सब्जियां महाराजपुर से लाई जाती हैं, लेकिन लगातार बारिश से फसलें पानी में डूब गई हैं, जिस कारण मांग के अनुसार सब्जियां नहीं मिल पा रही हैं. कुछ सब्जियां बंगाल से भी मंगाई जाती हैं, लेकिन वहां भी गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण इलाकों के खेत खलिहानों में पानी घुस जाने के कारण सब्जियां नष्ट हो गई हैं. इस कारण बंगाल से भी मांग के अनुसार सब्जियां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिससे सब्जियों के दाम में उछाल आ गया है. यदि इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो सब्जियों की कीमत में और वृद्धि होगी. महंगाई के कारण आम लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं. सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. व्यापारी के अनुसार, सब्जी की आवक कम होने के कारण सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है. यदि इसी तरह बारिश होती रही तो इसके दाम और बढ़ेंगे. रेलवे फाटक स्थित सब्जी के थोक व्यापारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण स्थानीय सब्जियां मांग के अनुसार मंडी नहीं पहुंच रही हैं. पड़ोसी जिला बंगाल व अन्य जगहों से भी सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंच रही हैं. आवक कमजोर होने के कारण सब्जी की कीमत अधिक हो गई है.

वर्तमान में सब्जियों के दाम

भिंडी 60 से 70 रूपये किलो

टमाटर 70 रूपये किलो

पटल 60 से 80 रूपये किलो

बैंगन 60 रुपए किलो

कद्दू 30 से 40 प्रति पीस

हरी मिर्च 120 रुपए किलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है