लोकतंत्र की जड़ों को कांग्रेस ने बनाया मजबूत: जिलाध्यक्ष

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस रविवार को पाकुड़ जिले के कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर मिठाइयां बांटी गईं और पार्टी के गौरवशाली इतिहास को याद किया गया। जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने ध्वजारोहण के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का सम्मान किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता अब्दुल हक़ और मैनुअल हक़ रहे। वक्ताओं ने कांग्रेस को सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक सशक्त विचारधारा बताया, जिसने स्वतंत्रता संग्राम और आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कई पदाधिकारियों ने संगठन की एकता, मजबूती और जनसेवा के संकल्प दोहराए।

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2025 5:33 PM

कांग्रेसियों ने मनाया पार्टी का 140वां स्थापना दिवस संवाददाता, पाकुड़. रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के बीच मिठाइयां बांटी गयीं और कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास को याद किया गया. जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने ध्वजारोहण के बाद वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मानित किया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल हक़, मैनुअल हक़ मुख्य अतिथि के रूप में रहे. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस मात्र एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक सशक्त विचारधारा है. स्थापना से आज तक कांग्रेस ने न केवल ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष किया, बल्कि स्वतंत्रता के बाद लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभायी है. कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, पाकुड़ प्रखंड पर्यवेक्षक अशोक दास, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानिया, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, ओबीसी जिला अध्यक्ष आमिर हमजा, किशन पासवान सभी ने संगठन की एकता, मजबूती और जन सेवा के संकल्प को दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है