कांग्रेस ने बीडीओ को सौंपा चार सूत्री मांगपत्र

हिरणपुर. जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो मनोवर आलम ने बीडीओ को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2025 5:32 PM

हिरणपुर. जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो मनोवर आलम ने बीडीओ को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें तोड़ाई पंचायत में आवास योजना में बिचौलिये के माध्यम से अवैध वसूली कराने का आरोप लगाया. पंचायत सचिव को हटाने की मांग की. वहीं, बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण व चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग की. कई पंचायतों में आवास की मजदूरी राशि बिचौलियों द्वारा निकाले जाने की भी शिकायत की गयी. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है