कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने विधायक निसात आलम से की मुलाकात

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार एवं सदर प्रखंडअध्यक्ष मंसारुल हक ने सोमवार को पाकुड़ विधायक निसात आलम के आवास इस्लामपुर पर बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2025 6:42 PM

संवाददाता, पाकुड़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार एवं सदर प्रखंडअध्यक्ष मंसारुल हक ने सोमवार को पाकुड़ विधायक निसात आलम के आवास इस्लामपुर पर बैठक की. बैठक में जयकिष्ठोपुर पंचायत अंतर्गत नारायणखर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की मुख्य समस्या ग्राम संपर्क सड़क व निर्माण को लेकर चर्चा की. कार्यकर्ताओं ने गांव आने-जाने वाले मार्ग की जर्जर स्थिति से विधायक को अवगत कराया. विधायक निसात आलम ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि पंचायत के इस प्रमुख रास्ते का शीघ्र सर्वे करवाया जायेगा. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की समस्याओं को उठाना संगठन की सबसे बड़ी ताकत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है