बाल श्रम रोकथाम के लिए चलायें छापेमारी अभियान : डीसी
पाकुड़. बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकथाम को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई.
संवाददाता, पाकुड़. बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकथाम को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई. समाहरणालय सभागार में बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में निरंतर बाल श्रम विमुक्ति सह जन-जागरुकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने श्रम अधीक्षक एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को अभियान की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश के दिए. उपायुक्त ने कहा कि होटल, ढाबा, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, निर्माण स्थलों पर छापेमारी अभियान चलाएं. बाल श्रम में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि बाल विवाह पूर्णतः अस्वीकार्य है. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. चाइल्ड लाइन को निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थलों पर बिना अभिभावक के पाए जाने वाले 14 वर्ष से कम के बच्चों पर विशेष निगरानी रखी जाए. किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल श्रम अधीक्षक एवं रेलवे पुलिस को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
