स्कूल संचालक के निधन पर एसोसिएशन ने जताया शोक

स्कूल संचालक के निधन पर एसोसिएशन ने जताया शोक

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2025 6:37 PM

पाकुड़. झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पाकुड़िया में निजी स्कूल संचालक माइकल मरांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया. सिद्धो कान्हू इंग्लिश मीडियम स्कूल, पाकुड़िया के निदेशक माइकल मरांडी का 42 वर्ष की आयु में लम्बी बीमारी के बाद उनके आवास, अम्लाजुली गांव में निधन हो गया. किडनी और लीवर फेल होने के कारण उनका देहांत हुआ. वे अपने पीछे गर्भवती पत्नी और दो पुत्र छोड़ गए हैं. प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव रामरंजन कुमार सिंह, गैब्रियल मुर्मू, मनोज भगत, जय दत्ता और जिला व प्रखंड इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है