शहरी व ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप बिछाने का कार्य करें पूर्ण : डीसी
पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पीएचइडी पाकुड़ की बैठक हुई. बैठक में शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-II की प्रगति पर चर्चा की गयी.
संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पीएचइडी पाकुड़ की बैठक हुई. बैठक में शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-II की प्रगति पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि जनता को शुद्ध और सतत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने ईई को निर्देशित किया कि पाकुड़ शहरी जलापूर्ति योजना अंतर्गत सभी पाइपलाइन बिछाने एवं रोड क्रॉसिंग से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें. यह भी कहा कि योजना का पूर्ण संचालन मार्च 2026 तक सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने हिरणपुर एवं पाकुड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि एलएनटी एवं ईरकॉन कंपनी की ओर से किए जा रहे निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए. कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में जानकारी दी गयी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 8887 लाभुकों को व्यक्तिगत घरेलू शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गयी है, जिनमें से 766 शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है. निर्देश दिया कि 15 नवंबर तक कम से कम 1001 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए. दादपुर पंचायत के सराईढेला ग्राम में 80 घरों में पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस आपूर्ति के लिए गोबर गैस प्लांट का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. बैठक में बताया गया कि वर्ष 2025-26 में एसएनए स्पर्श के माध्यम से 1.60 लाख रुपये प्राप्त हुआ है, लिट्टीपाड़ा को मॉडल प्रखंड के रूप में विकसित किए जाने का लक्ष्य है. बैठक में एसडीओ, ईई (पीएचइडी), एइ, स्वच्छता प्रभारी, जिला समन्वयक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
