शराब की कीमत अधिक लिये जाने पर करें शिकायत

संवाददाता, पाकुड़. जिले में शराब की कीमत ज्यादा वसूलने की शिकायत पर उत्पाद अधीक्षक ने लोगों से एमआरपी के हिसाब से भुगतान करने की बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2025 6:00 PM

संवाददाता, पाकुड़. जिले में शराब की कीमत ज्यादा वसूलने की शिकायत पर उत्पाद अधीक्षक ने लोगों से एमआरपी के हिसाब से भुगतान करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कुछ ब्रांड के पुराने प्रिंट की बोतलें दुकानों पर उपलब्ध हैं, परंतु इनकी बिक्री 01 सितंबर 2025 से निर्धारित नये खुदरा मूल्य पर ही की जा रही है. कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से प्राप्त शिकायतों में दी गयी जानकारी भ्रामक और गलत है. स्पष्ट किया है कि 01 सितंबर से पूरे राज्य में सभी उत्पाद दुकानों पर मदिरा की बिक्री केवल संशोधित एमआरपी के अनुसार ही की जा रही है. यदि अनियमितता की जानकारी प्राप्त होती है, तो वे सीधे उत्पाद अधीक्षक, पाकुड़ से संपर्क कर सकते हैं. 9934235753 पर शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है