17 सितंबर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान : डीसी
पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रस्तावित स्वच्छता ही सेवा को लेकर जल सहियाओं के साथ ऑनलाइन बैठक की.
संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रस्तावित स्वच्छता ही सेवा को लेकर जल सहियाओं के साथ ऑनलाइन बैठक की. उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 14 सितंबर से जल सहिया स्वच्छता सभा आयोजित करेंगी. 13 सितंबर तक ग्राम में कचरा फेंकने वाले स्थानों को चिह्नित करेंगी. 25 सितंबर से एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान कर सफाई करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी. पूजा पंडालों में कचरा प्रबंधन के लिए सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कचरा पेटी रखना, स्टार श्रेणी में रखकर पुरस्कृत करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्वच्छता मेला और कार्निवल का आयोजन भी करने का निर्देश दिया. विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है. बैठक में ईई, एइ, जिला समन्वयक सहित सभी जल सहिया मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
