सीआइडी की जांच दूसरे दिन भी रही जारी, बैंक कर्मियों से घंटों पूछताछ
आइटीडीए से 12.38 करोड़ की फर्जी निकासी मामले में सीआइडी की जांच दूसरे दिन भी जारी रही.
पाकुड़. समेकित जनजातीय विकास अभिकरण से 12 करोड़ 38 लाख 33 हजार रुपए की फर्जी निकासी के मामले की जांच शुक्रवार को दूसरे दिन भी सीआइडी की टीम द्वारा जारी रही. टीम ने आइटीडीए कार्यालय का निरीक्षण करते हुए दस्तावेजों की गहन जांच की. इसके बाद सीआइडी की टीम ने एसबीआई समेत विभिन्न बैंकों का दौरा कर बैंक कर्मियों से घंटों पूछताछ की. टीम देर शाम आइसीआइसीआइ बैंक में भी मौजूद रही और बैंक संबंधित सभी दस्तावेजों की समीक्षा की. जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का ने 8 दिसंबर को कार्यालय अधीक्षक मानवेंद्र झा, कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार केवट और अनुसेवक सहित कुल 27 लोगों के खिलाफ नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में आरोप लगाया गया कि कार्यालय से अवैध तरीके से 12 करोड़ 38 लाख 33 हजार रुपए की निकासी की गयी. मामले के दर्ज होने के बाद जांच सीआइडी को सौंप दी गयी है. मामले की गहन जांच के लिए टीम लगातार दस्तावेजों और बैंक रिकार्ड का सत्यापन कर रही है. अधिकारी मामले में अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
