क्रिसमस प्रेम, शांति, करुणा और सेवा का है प्रतीक : प्राचार्य
पाकुड़. बीएड कॉलेज पाकुड़ के सेमिनार हॉल में क्रिसमस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
बीएड कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. बीएड कॉलेज पाकुड़ के सेमिनार हॉल में क्रिसमस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में डीएलएड एवं बीएड के विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजय कुमार कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, करुणा और सेवा का प्रतीक है. ईसा मसीह के जीवन से यह संदेश मिलता है कि सच्ची शिक्षा वही है, जो मनुष्य को संवेदनशील, नैतिक और जिम्मेदार नागरिक बनाती है. विद्यार्थियों से कहा कि भावी शिक्षक के रूप में उनका दायित्व केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने और विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में भी उनकी अहम भूमिका है. मौके पर विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से सामाजिक एवं नैतिक संदेश प्रस्तुत किया. साथ ही गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण डीएलएड के छात्र मोहम्मद आरिज रहे, जिन्होंने सैंटा क्लॉज बनकर विद्यार्थियों एवं बच्चों के बीच चॉकलेट वितरित कर क्रिसमस की खुशियां साझा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
