क्रिसमस प्रेम, शांति, भाईचारे का प्रतीक पर्व है : डीसी
पाकुड़. जिदातो मिशन परिसर में क्रिसमस कार्निवल–2025 का आयोजन किया गया.
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिदातो मिशन परिसर में क्रिसमस कार्निवल–2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार उपस्थित रहे. उनके साथ अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी भी शामिल हुए. उपायुक्त सहित सभी वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से क्रिसमस उत्सव का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक पर्व है. ऐसे आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, सहिष्णुता और एकता की भावना को मजबूत करते हैं. उन्होंने जिदातो मिशन की ओर से सामाजिक, शैक्षणिक एवं मानवीय मूल्यों के संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. कहा कि क्रिसमस कार्निवल का आयोजन युवाओं में सकारात्मक सोच, सांस्कृतिक चेतना व सामाजिक जिम्मेदारी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सामूहिक प्रार्थना हुई, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पूरे परिसर में उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला. समारोह के अंत में उपायुक्त ने सभी नागरिकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
