तोड़ाई मिशन में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस महोत्सव

हिरणपुर. तोड़ाई मिशन परिसर में शनिवार को यूनाइटेड क्रिश्चियन फोरम की ओर से क्रिसमस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2025 5:41 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. तोड़ाई मिशन परिसर में शनिवार को यूनाइटेड क्रिश्चियन फोरम की ओर से क्रिसमस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक हेमलाल मुर्मू शामिल हुए. वहीं विशेष अतिथि के रूप में डीसी मनीष कुमार, एसडीओ साइमन मरांडी, एसी जेम्स सुरीन, डीडब्ल्यूओ बसंती ग्लाडिस बाड़ा, बीडीओ दिलीप टुडू व सीओ मनोज कुमार मौजूद रहे. महोत्सव की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना और क्रिसमस कैरोल्स के साथ हुई. इसके बाद बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. आयोजकों ने कहा कि यीशु मसीह का जन्म प्रेम, शांति, भाईचारे और मानवता का संदेश देता है, जिसे समाज में फैलाना हम सभी का दायित्व है. मुख्य अतिथि विधायक ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी. कहा कि यह पर्व समाज में सद्भाव और एकता को मजबूत करता है. उन्होंने मिशन क्षेत्र में शिक्षा और सामाजिक विकास में चर्च की सक्रिय भूमिका की सराहना की. उपायुक्त ने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों सहित स्थानीय ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही. क्रिसमस ट्री की आकर्षक सजावट, गीत-संगीत और नृत्य के बीच पूरा माहौल खुशियों से सराबोर रहा. मौके पर फादर एमानवेल मुर्मू, फादर चार्ल्स, फादर टॉम, पास्टर स्टीफेन सोरेन, सिस्टर निर्मला मरांडी, तोड़ाई मुखिया तेरेसा टुडू, पूर्व मुखिया जॉन जंतु सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है