चिप्स लोड हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

हिरणपुर. थानांतर्गत गोविंदपुर- बेलपहाड़ी मुख्य सड़क पर बुधवार को तारापुर विद्यालय के समीप पत्थर चिप्स लदे एक हाइवा असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2025 7:33 PM

हिरणपुर. थानांतर्गत गोविंदपुर- बेलपहाड़ी मुख्य सड़क पर बुधवार को तारापुर विद्यालय के समीप पत्थर चिप्स लदे एक हाइवा असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में जानमाल की कोई खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, हाइवा संख्या बेलपहाडी से पत्थर चिप्स लादकर अपने गंतव्य स्थान तक जा रहा था. इसी दौरान तारापुर विद्यालय के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो हो गया. मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद वाहन को उठाने में काफी मशक्कत करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है