बच्चों ने 100, 400 व 600 मीटर दौड़ में भाग लिया

महेशपुर. प्रखंड के काठशल्ला खेल मैदान में गुरुवार से तीन दिवसीय खेलो झारखंड शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2025 6:14 PM

महेशपुर. प्रखंड के काठशल्ला खेल मैदान में गुरुवार से तीन दिवसीय खेलो झारखंड शुरू हुआ. इसका उद्घाटन बीइइओ मार्शिला सोरेन व बीपीओ श्याम ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. बीइइओ ने कहा कि प्रखंडस्तरीय खेल में खिलाड़ी खेल की भावना से प्रदर्शन करें. खेल के क्षेत्र में कैरियर की असीम संभावनाएं हैं. ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपना खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. आज कई विद्यालयों के बच्चों ने 100, 400 व 600 मीटर दौड़ में भाग लिया. अंडर-14 बालक में एमएस बड़कियारी, अंडर-14 गर्ल्स में केजीबीभी महेशपुर, अंडर-17 गर्ल्स में प्रोजेक्ट बड़किवेयारी, अंडर-19 बालक में प्लस टू हाइस्कूल महेशपुर, अंडर-19 गर्ल्स में प्लस टू हाइस्कूल की टीम ने फुटबॉल में अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की. इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर बीआरपी, सीआरपी, शिक्षक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है