छठव्रतियों ने परिवार के सुख-समृद्धि के लिए की कामना
पाकुड़. सूर्य उपासना का चार दिवसीय पर्व छठ अमड़ापाड़ा बाजार में मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया.
संवाददाता, पाकुड़. सूर्य उपासना का चार दिवसीय पर्व छठ अमड़ापाड़ा बाजार में मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया. डुमरचिर गांव स्थित इकड़ी नदी छठ घाट और स्थानीय मुख्य बाजार के दुर्गा मंदिर छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह की पहली किरण के साथ ही छठव्रतियों ने पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. परिवार की सुख-शांति, समृद्धि की कामना की. सोमवार की शाम अस्ताचलगामी और मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व संपन्न हो गया. इसके बाद छठव्रतियों ने पारण कर 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ा. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. छठ पूजा पर पूरे क्षेत्र में आस्था, उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
