पोचाथोल आयुष्मान आरोग्य मंदिर का सीएचसी प्रभारी ने किया निरीक्षण

मरीजों को दी जाने वाली सुविधा को लेकर जानकारी ली गयी. आरोग्य मंदिर के माध्यम से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जांच की जा रही है.

By BINAY KUMAR | December 26, 2025 11:21 PM

पाकुड़. ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर आरोग्य आयुष्मान मंदिर का निरीक्षण किया जा रहा है. आरोग्य मंदिर के माध्यम से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जांच की जा रही है. शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह ने सदर प्रखंड के पोचाथोल आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी उपस्थित कर्मियों से ली. दवाइयां के रखरखाव, भवन की स्थिति आदि का जायजा लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया जा रहा है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां का अवलोकन भी किया जा रहा है. इसके अलावा भवन की स्थिति, दवाइयाें के रखरखाव आदि को लेकर जानकारी ली जा रही है. जहां कुछ कमियां पायी जा रही है, उनको चिह्नित किया जा रहा है. बताया कि ठंड के मौसम में ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसको लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. गांव के मरीजों को गांव में ही इलाज मिले, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है