केंद्र सरकार ने 10 साल जनता को बांटने का काम किया : प्रो स्टीफन मरांडी

पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में झामुमो ने जनसंपर्क अभियान चलाया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 12, 2024 6:33 PM

पाकुड़िया. प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में झामुमो कार्यकर्ताओं ने झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने बालको, मोहनपुर, आलुदाहा, फुलझींझरी, सलगापाड़ा, सपादाहा, गणपुरा, बाबुझुटी, फुलोपानी, तिरिलडीह, सिंहपुर सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट कर जिताने की अपील की. विधायक श्री मरांडी‎ ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने व समरसता कायम रखने की लड़ाई है क्योंकि केंद्र की बीजेपी सरकार ने लगातार 10 वर्षों से देश की जनता को बांटने और ठगने का काम किया है. बीजेपी ने चुनाव में नहीं आने देने के लिए‎ हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विपक्ष के कई बड़े‎ चेहरे को जेल में डलवाने का काम किया है. मौके पर हरिवंश चौबे, देवीलाल हांसदा, खुरशेद आलम, मइनुद्दीन अंसारी, अशोक भगत, अरविंद टुडू, निवारण मरांडी, मंजर आलम, पुर्णेंदु कुमार विमल, मुनीराम मरांडी, कालीदास टुडू, परमेश्वर मरांडी, मंटू भगत, गमालियल टुडू, मोइन आलम, विनोद भगत, मंजूर अंसारी, सिकंदर आलम, नरेश हांसदा सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता‎ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version